काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेटों की बारिश, कई हताहत और घायल
(last modified Sat, 21 Nov 2020 07:00:16 GMT )
Nov २१, २०२० १२:३० Asia/Kolkata
  • काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेटों की बारिश, कई हताहत और घायल

शनिवार को एक के बाद एक जोरदार विस्फोटों से अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल हिल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, काबुल में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास कम से कम 14 रॉकेटों से हमला हुआ जिसमें कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है।

शनिवार को एक के बाद एक जोरदार विस्फोटों से अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल हिल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, काबुल में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास कम से कम 14 रॉकेटों से हमला हुआ जिसमें कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार की सुबह तड़के काबुल में स्थित अमरीकी दूतावास के पास रॉकेटों से हमला हुआ है। अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय ने एलान किया है कि, शनिवार की सुबह काबुल पर 14 रॉकेटों से हमला हुआ है। इस हमले में अब तक 5 लोगों के हताहत और 21 लोगों के घायल होने की सूचना है। यह रॉकेट हमला काबुल के ग्रीन ज़ोन वज़ीर अकबर खान इलाक़े में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास हुआ है। हमला होते ही अमेरिकी दूतावास का ख़तरे का साइरन बजने लगा।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के ग्रीन ज़ोन में और उसके आस-पास इलाक़ों में ज़ोरदार धमाकों की आवाज़े सुनाई दीं। काबुल के जिस इलाक़े में यह हमला हुआ है वहां अमेरिका सहित कई देशों के दूतावास और दर्जनों अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय और उनके कार्यकर्ताओं के घर हैं। सोशल मीडिया पर घूम रही असत्यापित तस्वीरों से पता चलता है कि रॉकेट हमले में कम से कम दो अलग-अलग इमारतों को नुक़सान पहुंचा है। अभी तक इस हमले की किसी गुट या व्यक्ति ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

उल्लेखनीय है कि अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल, अमेरिका और तालेबान के बीच शुरू हुई कथित शांति वार्ता, जो दो महीने का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक बेनतीजा रही है, लगातार इस तरह के हमलों का साक्षी रही है। इन हमलों में अब तक सैकड़ों लोग हताहत और घायल हो चुके हैं। (RZ)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स