जर्मन चांसलर ने कोरोना के टीके को बताया उम्मीद की किरण, साथ ही एहतियात अपनाने पर भी ताकीद
जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने टीके के ज़रिए कुछ महीनों के भीतर कोरोना वायरस कोविड-19 पर फ़त्ह को नामुमकिन बताया है।
जर्मनी में इंटेन्सिव केयर यूनिट विभाग ने भी इस देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर फैलने की ओर से चेतावनी दी है। यह लहर क्रिस्मस की छुट्टियों के बाद आ सकती है।
एंगेला मर्केल ने अपने भाषण में, जल्द ही कोरोना वायरस तक लोगों की पहुंच को उम्मीद की किरण कहा है, लेकिन कुछ महीनें में कोरोना वायरस पर फ़त्ह को नामुमकिन बताया है।
मर्केल ने अपने वीडियो संदेश में कहाः “कोरोना संकट के 9 महीने से ज़्यादा का वक़्त गुज़रने के बाद, अब सुरंग के दूसरे छोर पर प्रकाश नज़र आया है, जिससे जल्द ही एक या कई टीके तक पहुंच होने की उम्मीद पैदा हुयी है, इस हालत में हम एक एक क़दम आगे बढ़ाते हुए इस वायरस से निपट सकते हैं।”
जर्मन स्वास्थ्य मंत्री ने भी शुक्रवार को बर्लिन में कहा कि जर्मन कंपनी ब्यूनटेक और फ़ाइजऱ कंपनी की ओर से टीके की प्रोडक्शन लाइन के देर से शुरू होने की वजह से शुरू के हफ़्तों में उम्मीद से कम टीके हाथ में पहुंचेंगे।
जर्मन स्वास्थ्य मंत्री ने गर्मी के मौसम तक पूरे देश में लोगों के टीका लगने की उम्मीद जतायी है।
उधर जर्मनी की मरीज़ों की मदद करने वाली संस्था ने कोरोना के टीके के ज़रिए इस वायरस को हराने की झूठी उम्मीद की ओर से सचेत किया है।
इस संस्था के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्ज़ के सदस्य ओजेन ब्रीश ने साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के टीका लगने पर भी बल दिया है। उनके मुताबिक़, टीका लगने से इस वायरस के साथ ज़िन्दगी बेहतर हो सकेगी।
उन्होंने टीके का लक्ष्य इस वायरस की चपेट में आने वाले केस और इसी तरह इस वायरस से मौत की दर को कम करना बताया। उन्होंने कहा कि यह ख़्लाल ग़लत है कि कोविड-19 की टीका लगने के बाद फिर कोई इस वायरस की चपेट में नहीं आएगा।
ग़ौरतलब है कि इस वक़्त जर्मनी को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना है। ऐसे हालात में जर्मनी के इंटेन्सिव केयर यूनिट विभाग ने क्रिस्मस की छुट्टियों के बाद कोरोना वायरस की तीसरी लहर की ओर से सचेत किया है। (MAQ/N)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!