काबुल में बम धमाका और बंदूक़ से हमला, कई मरे व घायल, शनिवार के हमले की ज़िम्मेदारी तो दाइश ने ली थी...
(last modified Sun, 13 Dec 2020 17:29:00 GMT )
Dec १३, २०२० २२:५९ Asia/Kolkata
  • काबुल में बम धमाका और बंदूक़ से हमला, कई मरे व घायल, शनिवार के हमले की ज़िम्मेदारी तो दाइश ने ली थी...

काबुल में बम और बंदूक़ के हमले में 3 लोग मारे गए।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके और बंदूक़ के हमले की अलग अलग घटना में कम से कम 3 लोग मारे गए। यह घटना, ऐसे समय हुयी है जब एक दिन पहले यह शहर मॉर्टर शेलिंग से दहल चुका है।

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता फ़िरदौस फ़रामर्ज़ के मुताबिक़, रविवार को उत्तरी काबुल में आमर्ड वाहन में लगा गया बम विस्फोटित हुआ जिसमें कम से कम 2 लोग मारे गए और 2 अन्य घायल हुए।

रिपोर्ट मिलने तक इस घटना के बारे में अधिक ब्योरा सामने नहीं आया था।

पुलिस प्रवक्ता फ़रामर्ज़ ने यह भी बताया कि पूर्वी काबुल के कर्ते नूर इलाक़े में सरकारी अभियोक्ता को गोली मार दी गयी। उन्हें उस वक़्त गोली मारी गयी जब वह अपने दफ़्तर जा रहे थे।

इन हमलों के लिए किसी व्यक्ति या संगठन ने रिपोर्ट मिलने तक ज़िम्मेदारी नहीं ली थी।

ग़ौरतलब है कि रविवार को ये हमले ऐसी हालत में हुए हैं कि शनिवार को दाइश के आतंकियों ने काबुल पर मॉर्टर शेलिंग की थी जिसमें 1 आदमी हताहत और 1 घायल हुआ था।

अफ़ग़ानिस्तान में हालिया महीनों में हुए अनेक हमलों की ज़िम्मेदारी दाइश ने क़ुबूल की थी। इन हमलों में स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों पर भयानक हमले भी शामिल हैं, जिनमें 50 लोग मारे गए। मरने वालों में ज़्यादातर स्टूडेंट थे। (MAQ/N)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स