अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में कार बम धमाका, सांसद घायल, महिलाओं और बच्चों की मौत
(last modified Sun, 20 Dec 2020 11:17:02 GMT )
Dec २०, २०२० १६:४७ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में कार बम धमाका, सांसद घायल, महिलाओं और बच्चों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में सांसद के गाड़ियों के क़ाफ़िले पर कार बम से हमला कर दिया गया जिसके नतीजे में कई महिलाओं और बच्चों के मारे जाने का समाचार है जबकि सांसद घायल बताए जाते हैं।

अब तक कम से कम 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 लोग घायल हैं मगर हताहतों की संख्या में वृद्धि की आशंका है क्योंकि कई घायलों की हालत नाज़ुक है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं हैं।

धमाका तब हुआ जब सांसद ख़ान मुहम्मद वरदक की गाड़ियों का क़ाफ़िला गुज़र रहा था। कार बम धमाके के बाद आस पास की गाड़ियों में आग लग गई जबकि क़रीब की इमारतों और दुकानों को काफ़ी नुक़सान पहुंचा।

सूत्रों का कहना है कि यह भीषण धमाक था जिससे मकानों को काफ़ी नुक़सान पहुंचा है।

टीवी फ़ुटेज में कम से कम दो गाड़ियों को आग में जलते दिखाया गया है।

अफ़ग़ानिस्तान में हालिया हफ़्तों के दौरान धमाकों और हिंसा की घटनाओं में काफ़ी तेज़ी देखी जा रही है जब सरकार और तालेबान के बीच देश में शांति लाने के विषय पर वार्ता चल रही है।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स