काबुल एक के बाद एक 4 धमाकों से थर्राया!!!
(last modified Sat, 26 Dec 2020 07:09:41 GMT )
Dec २६, २०२० १२:३९ Asia/Kolkata
  • काबुल एक के बाद एक 4 धमाकों से थर्राया!!!

अफ़ग़ानिस्तान में कई हफ़्तों से जारी टार्गेट किलिंग और धमाकों के क्रम में शनिवार को राजधानी काबुल में एक के बाद एक 4 धमाके हुए जिनमें 2 फ़ौजी हताहत और 6 अन्य घायल हुए हैं।

फ़ार्स न्यूज़ के मुताबिक़, शनिवार को पहला धमाका सुबह 7 बजकर 2 मिनट पर हुआ। यह धमाका काबुल के आठवें ज़ोन में स्थित चमन हुज़ूरी इलाक़े में हुआ। काबुल पुलिस के मुताबिक़, यह धमाका मैग्नेटिक सुरंग का था जिसमें किसी को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा।

काबुल पुलिस कमान के प्रवक्ता फ़िरदोस फ़रामर्ज़ ने बताया कि दूसरा धमाका, पहले धमाके के तीन मिनट बाद 7 बजकर 5 मिनट पर हुआ। यह धमाका काबुल के छठे ज़ोन में हुआ जिमें 2 पुलिसकर्मी घायल हुए।

फ़रामर्ज़ के मुताबिक़, फ़ैज़ मोहम्मद कातिब सड़क पर रेंजर गाड़ी, बारूदी सुरंग के धमाके का निशाना बनी। इस धमाके में घायल होने वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीसरा धमाका सुबह 9 बजे के क़रीब काबुल के तीसरे ज़ोन में शहीद चौराहे पर हुआ, जिसमें एक रेन्जर गाड़ी बारूदी सुरंग का निशाना बनी। इस धमाके में 2 पुलिस कर्मी मारे गए और 1 आम आदमी घायल हुआ।

चौथा धमाका भी 9 बजे के क़रीब हुआ जिसमें एक सैन्य वाहन निशाना बना। यह धमाका शहीद दहबूरी चौराहे के क़रीब हुआ।

रिपोर्ट मिलने तक इनमें से किसी एक भी घटना की किसी व्यक्ति या गुट ने ज़िम्मेदारी नहीं ली थी।

ग़ौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान के कई क्षेत्रों ख़ास तौर पर काबुल में सड़क किनारे मैग्नेटिक बारूदी सुरंगों के धमाके चिंताजनक हद तक बढ़ गए हैं। इनमें से ज़्यादातर धमाकों की किसी भी गुट ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है। (MAQ/N)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स