अफ़ग़ानिस्तान के 5 शहरों में धमाके, दर्जन से ज़्यादा हताहत व घायल
(last modified Sun, 07 Feb 2021 15:50:51 GMT )
Feb ०७, २०२१ २१:२० Asia/Kolkata
  • (फ़ाइल फ़ोटो)
    (फ़ाइल फ़ोटो)

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल, ख़ूगियानी, जलाल आबाद, शबरग़ान और मोहम्मद आग़े में रविवार को अनेक धमाके हुए।

आर्या न्यूज़ के मुताबिक़, रविवार को दोपहर बाद, पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत के केन्द्र जलाल आबाद और ख़ूगियानी ज़िले में बारूदी सुरंग का धमाका हुआ जिसमें 1 पुलिस कर्मी हताहत और 7 लोग घायल हुए।

रविवार को ही दोपहर बाद, जूज़्जान प्रांत के शबरग़ान शहर के क़रीब, बारूदी सुरंग का धमाका हुआ जिसमें 3 लोग मारे गए और 5 अन्य घायल हुए।

इसी तरह तालेबान ने लूगर प्रांत में मोहम्मद आग़े शहर में स्वंयसेवी बल के केन्द्र पर हमला किया जिसमें 1 व्यक्ति हताहत हुआ और 7 लोगों को तालेबान ने क़ैदी बना लिया।

इससे पहले रविवार को सुबह राजधानी काबुल में 3 धमाके हुए जिसमें कई लोग घायल हुए।

ये धमाके, अफ़ग़ान शांति वार्ता प्रक्रिया रूकने के साथ ही बढ़ गए हैं जिससे लोगों में डर और चिंता बढ़ गयी है। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स