ईरान ने अमेरिकी प्रस्ताव को रद्द कर दिया
समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जरनल ने कहा है कि ईरान ने अमेरिका से सीधी बातचीत के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है।
समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जरनल ने दो वरिष्ठ कूटनयिकों के हवाले से लिखा है कि ईरान ने अमेरिका से सीधी बातचीत के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। इस अमेरिकी समाचार पत्र के अनुसार ईरान ने परमाणु समझौते के बारे में सीधी वार्ता हेतु यूरोप और अमेरिका के प्रस्ताव का विरोध किया है। वॉल स्ट्रीट जरनल के अनुसार एक वरिष्ठ कूटनयिक ने कहा है कि तेहरान ने गुट पांच+एक की अनौपचारिक बैठक के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है क्योंकि वह उस समझौते के बारे में वार्ता नहीं करना चाहता है जिसके बारे में पहले वार्ता हो चुकी है।
जानकार हल्कों का मानना है कि जब कई वर्षों की सघन वार्ता के बाद परमाणु समझौता हुआ और ईरान इस समझौते में अपने समस्त वचनों का पालन करता रहा है और इस बात की पुष्टि परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी IAEA ने बारमबार की अपनी रिपोर्टों में की परंतु अमेरिका और अमेरिका और यूरोप ने भूलकर भी परमाणु समझौते में अपने वचनों पर अमल नहीं किया तो इस बात की क्या गारन्टी है कि अगर ईरान परमाणु समझौते के बारे में दोबारा वार्ता करता है और कोई नया समझौता हो जाता तो अमेरिका और यूरोप अपने वचनों का पालन करेंगे?
इसी प्रकार जानकार हल्कों का मानना है कि यूरोपीय देशों और अमेरिका को चाहिये कि जो परमाणु समझौता हो चुका है पहले उसमें अपने वचनों पर अमल करें फिर वार्ता की बात करें तो किसी हद तक उनकी इस बात पर ध्यान दिया जा सकता है। MM