Mar १२, २०२१ १८:११ Asia/Kolkata

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लारोव ने भी कुछ ही दिनों पहले ही सोशल मीडिया के संबंध में क़ानून बनाने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया कंपनियों की उसके इस्तेमाल को लेकर ग़ैर पार्दर्शीता सीस्टम ऐसी सामग्रियों की बढ़ावा देतीं है जो काफ़ी चिंताजनक हैं ... खेद की बात है कि ट्वीटर कंपनी ने रूस की सरकार द्वारा अनैतिक सामग्रियों को डिलीट किए जाने की बार-बार की जाने वाली मांग को अन्देखा कर दिया है, इसलिए अब हमे ही क़दम उठाना पड़ रहा है। नियामक संस्थाओं ने बहुत ही पहले ही इंटरनेट के ...

टैग्स