बांग्लादेश में मोदी की यात्रा के विरोध में प्रदर्शन 4 हताहत
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के विरोध में किये गए उग्र प्रदर्शनों में कम से कम 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के विरोध में इस देश में कई स्थानों पर प्रदर्शन किये गए। इन प्रदर्शनों में कम से कम 4 लोगों के मारे जाने और बड़ी संख्या में अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है।
संचार माध्यमों के अनुसार बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज़ के बाद राजधानी ढाका के बैतुल मुकर्रम इलाके में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान भी पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। बांग्लादेश के पुलिस प्रमुख के अनुसार पुलिस को मजबूर होकर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलानी पड़ी। पुलिस ने राजधानी ढाका में लोगों के प्रदर्शनों पर रोक लगा रखी है।
हिफाजते इस्लाम नामक एक संगठन ने पहले ही भारत के प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का विरोध करने का ऐलान कर रखा था। हिफाजते इस्लाम के नेता ने बताया है कि प्रदर्शन के दौरान उनके कुछ समर्थकों की मौत हुई है, लेकिन उन्होंने भी संख्या को स्पष्ट नहीं किया है। चटगांव और ढाका में विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि बांग्ला देश की प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।
याद रहे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के विरोध में बांग्लादेश के विभिन्न क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे थे। बांग्लादेश के बहुत से नागरिक, भारत के प्रधानमंत्री को सांप्रदायिकता फैलाने वाले एक नेता के रूप में देखते हैं।