ब्राज़ील में कोरोना से हो रही हज़ारों मौतें, परमाणु धमाके जैसी त्रासदी जैसे हालात, एहतियात न की तो होगा बहुत बुरा अंजाम
ब्राज़ील में रोज़ाना 4000 से ज़्यादा मौते हो रही हैं, जिसे देखते हुए इस देश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ब्राज़ील को बायोलॉजिकल फ़ोकोशीमा और परमाणु धमाके से उपमा दे रहे हैं।
रोयटर्ज़ के मुताबिक़, ब्राज़ील के स्वास्थ्य विभाग इस ख़तरनाक हालत की ओर से चेतावनी दे रहे हैं और उनका अनुमान है कि जिस रफ़्तार से मौते हो रही हैं, उसे देखते हुए ब्राज़ील में मौत के आंकड़े अमरीका से ज़्यादा हो जाएंगे। ब्राज़ील में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद 3 लाख 37000 हो गयी है।
ब्राज़ील आबादी की नज़र से अमरीका से दो तिहाई कम है लेकिन कोरोना वायरस से हुयी मौत की नज़र से दोनों के बीच बहुत कम अंतर बचा है।
जहाँ एक ओर हेल्थ मामलों के वैज्ञानिक व डॉक्टर मास्क लगाने और क्वारंटीन को कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने का बेहतरीन उपाय बता रहे हैं, ब्राज़ील के राष्ट्रपति जाएर बोलसेनारो अभी भी इसे लागू करने से पीछे हट रहे हैं।
ब्राज़ील के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पैन्डेमिक के तेज़ी से फैलने के बावजूद हालात के जल्द ही नॉर्मल होने की बात कर रहे हैं।
ब्राज़ील में कोरोना वायरस की इस ख़तरनाक हालत के लिए बोलसेनारो के रवैये को भी ज़िम्मेदार माना जा रहा है। वह कोरोना वायरस को बारंबार आम फ़्लू बताकर क्वारंटीन और सामाजिक दूरी सहित रोकथाम के उपायों का विरोध कर रहे हैं।
ब्राज़ील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की तादाद 1 करोड़ 30 लाख से ज़्यादा हो चुकी है।
ग़ौरतलब है कि भारत में जिस तरह रोज़ाना 1 लाख से ज़्यादा कोरोना वायरस के केस सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए वहां भी हेल्थ विशेषज्ञ एहतियाती उपाय की अनदेखी के ख़तरनाक अंजाम की चेतावनी दे रहे हैं। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए