अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के 50 लड़ाके ढेर
(last modified Tue, 25 May 2021 11:48:50 GMT )
May २५, २०२१ १७:१८ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के 50 लड़ाके ढेर

अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों ने इस देश के लग़मान प्रांत में सुरक्षा बलों और तालेबान के बीच होने वाली झड़पों में तालेबान के 50 लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया है।

समाचार एजेन्सी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार पहली मई को अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निकल जाने के बाद से इस देश में तनावों में वृद्धि हुई है और उग्रवादी तत्व नये इलाक़ों पर क़ब्ज़े के लिए कोशिश कर रहे हैं। अफ़ग़ान सुरक्षा बलों और तालेबान लड़ाकों के मध्य हालिया झड़प लग़मान प्रांत की राजधानी मेहतरलाम में रविवार की रात हुई। अधिकारियों ने बताया है कि झड़प के दौरान रक्षामंत्री और पूर्व चीफ़ ऑफ़ ऑर्मी स्टाफ़ यासीन ज़िया खुद मैदान में आ गये। यासीन ज़िया ने वीडियो संदेश में कहा है कि सुरक्षा बलों के आने के बाद दुश्मन को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

 

अफ़ग़ान रक्षामंत्री ने कहा है कि रात भर जारी रहने वाली झड़प में तालेबान के 50 लड़ाके मारे गये। तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने एएफ़पी को बताया कि उन्होंने शहर के पास 37 सुरक्षा चेक प्वांइट्स पर कब्ज़ा कर लिया है। अफ़ग़ानिस्तान में हिंसात्मक झड़पों में मरने वालों की संख्या की स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि बड़ी मुश्किल से होती है और दोनों पक्ष अपनी-अपनी कामयाबी को बढ़ा-चढ़ाकर और नुकसान को कम से कम बताते हैं।

 

अफ़ग़ान सुरक्षा बलों और तालेबान के मध्य लड़ाइयों व झड़पों का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा जिसके नतीजे में सैकड़ों लोगों को अपना घर बार छोड़ना पड़ा। मेहतरलाम पर हमला नये इलाक़े पर कब्ज़ा करने के लिए तालेबान की ओर से किया गया। MM

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स