अमरीका किसी का नहीं है, अपने ही दोस्तों की कर रहा है जासूसी, जर्मनी में काफ़ी हंगामा ...
(last modified Mon, 31 May 2021 07:40:40 GMT )
May ३१, २०२१ १३:१० Asia/Kolkata
  • अमरीका किसी का नहीं है, अपने ही दोस्तों की कर रहा है जासूसी, जर्मनी में काफ़ी हंगामा ...

जर्मन मीडिया ने बताया है कि अमरीका, डेनमार्क की मदद से एंगला मर्केल और स्टेनमायर की जासूसी करता रहा है।

जर्मनी के मीडिया ने बताया है कि डेनमार्क की ख़ुफ़िया एजेन्सी, जर्मन चांस्लर सहित अन्य यूरोपीय अधिकारियों की जासूसी के बारे में अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेन्सी के साथ सहयोग कर रही है। प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल डॉयचे वेले ने बताया है कि अमरीका की ओर से अपने घटकों की जासूसी करने का मामला 2013 में सामने आया था किन्तु अब मीडिया रिपोर्टों को इस बारे में अधिक सूचनाएं मिली हैं जिनसे पता चलता है कि जर्मनी का घटक और सबसे निकट देश डेनमार्क, जर्मन चांस्लर और राष्ट्रपति की जासूसी के लिए अमरीका की ख़ुफ़िया एजेन्सी के साथ पूर्ण सहयोग करता रहा है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अमरीका ने देश के मध्यमार्गी नेताओं और राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी पियर स्टेनबर्ग की भी जासूसी की। यह ऐसी स्थिति में है कि चांसलर मर्केल और पूर्व विदेश मंत्री स्टेनमायर में से किसी को भी इस बात की सूचना नहीं थी कि डेनमार्क के वरिष्ठ अधिकारी उनके विरुद्ध जासूसी के आप्रेशन में शामिल हैं।

ज्ञात रहे कि डेनमार्क के अधिकारियों ने अभी तक इस बारे में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स