तुर्क राष्ट्रपति पर देश की अर्थव्यस्था चौपट करने का लगा आरोप, इस्तीफ़े की मांग
(last modified Sun, 06 Jun 2021 12:13:44 GMT )
Jun ०६, २०२१ १७:४३ Asia/Kolkata
  • तुर्क राष्ट्रपति पर देश की अर्थव्यस्था चौपट करने का लगा आरोप, इस्तीफ़े की मांग

तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान के विरोधियों ने देश को बचाने के लिए उनसे इस्तीफ़ा देने और समय पूर्व आम चुनावों के आयोजन की मांग की है।

डेमोक्रेसी और प्रोग्रैस पार्टी के नेता अली बाबाजान ने राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं के प्रति चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जस्टिस एंड डवलप्मैंट पार्टी सत्ता में रहती है तो तुर्की की जनता की समस्याओं में कोई कमी नहीं होगी।

बाबाजान का कहना था कि अगर अर्दोगान अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो देश इसी तरह से पिछड़ता जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश में ग़रीबी की हालत यह है कि लोग कूड़ेदानों में खाना तलाश कर रहे हैं और भूख की वजह से ख़ुदकुशी कर रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को अर्दोगान ने ब्लैक सी में नई गैस फ़ील्ड की खोज की घोषणा की थी, जिसके बाद पूर्व तुर्क प्रधान मंत्री अहमद दाऊद ओग़लू ने तुर्क राष्ट्रपति की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि उनसे बड़ा नादान कोई नहीं है।

अर्दोगान को संबोधित करते हुए ओग़लू ने कहाः राष्ट्रपति महोदय आप ख़ामोश ही रहें तो बेहतर है, इसलिए कि आपने देश की अर्थव्यस्था चौपट कर दी है और लोग परेशान हैं। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स