Jun ०३, २०२० १४:४३ Asia/Kolkata

अमरीका अपने दुश्मनों की सूचि में दर्ज देशों में हंगामे करने और दसियों लाख लोगों को भूखा मरने में तनिक भी संकोच नहीं करता यही वजह है कि पूरी दुनिया में अमरीकी सरकार से घृणा बढ़ रही है लेकिन अब यह घृणा खुद अमरीका के भीतर भी पहुंच गयी है

अमरीकी समाज में नस्लभेद एक बहुत ही पुरानी बीमारी है जिसकी पीड़ा अब सभी विचारधाराओं, समानता व स्वतंत्रता के दावों पर भारी पड़ रही है क्योंकि न्याय के बिना तो शांति व सुरक्षा स्थापित ही नहीं हो सकती, अमरीका के काले वर्ण के नागरिक कब तक अन्याय और पुलिस की हिंसा सहन करेंगे?

टैग्स