चीन के साथ भारत का फिर तनाव, सीमा पर अपनी पोज़ीशन कर रहा है मज़बूत, तैनात किए 118 आधुनिक टैंक
भारत, चीन से लगी अपनी सीमा पर बक्तरबंद सैन्य टुकड़ियों को मजब़ूत कर रहा है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना ने इस मक़सद के लिए एचवीएफ़ कंपनी से 118 अर्जुन एमके-वन ए टैंक ख़रीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
यह ऐसी हालत में है कि चीन से लगे संयुक्त सीमवर्ती क्षेत्रों में इन टैंकों के इस्तेमाल के बारे में शंका व्यक्त की जाती है।
अर्जुन एमके-वनए टैंक, वर्तमान अर्जुन टैंक का ही अपडेट वर्जन है और आशा है कि इन की फ़ायरिंग और विध्वंसक शक्ति ज़्यादा होगी।
सैन्य मामलों के विशेषज्ञ एक भारतीय टीकाकार का कहना है कि नये टैंक की विशेषता, फ़ायरिंग का सूक्ष्य कंट्रोल सिस्टम और ज़्यादा राउंड है।
अर्जुन एमके-वनए टैंक 62 टन वज़नी है और उसके ज़्यादा भारी होने और उबड़ खाबड़ जगहों के लिए अनुचित होने तथा उसके हथियारों की गुणवत्ता कमज़ोर होने की वजह से भारतीय सेना इसे ख़रीदने में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए