केन्द्र से कांग्रेस के चुभते हुए सवाल, चीन पर चुप्पी क्यों साधे हैं पीएम मोदी, खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती
(last modified Sat, 01 Jan 2022 12:50:24 GMT )
Jan ०१, २०२२ १८:२० Asia/Kolkata
  •  केन्द्र से कांग्रेस के चुभते हुए सवाल, चीन पर चुप्पी क्यों साधे हैं पीएम मोदी, खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती

भारत के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों का नाम बदलने और इस राज्य को दक्षिणी तिब्बत क़रार देने पर केन्द्र सरकार की चुप्पी की आलोचना की है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के इस क़दम का उल्लेख करते हुए कहा कि अभी कुछ दिनों पहले हम 1971 के युद्ध में भारत की गौरवपूर्ण जीत को याद कर रहे थे, देश की सुरक्षा और विजय के लिए सूझ-बूझ और मज़बूत फ़ैसलों की ज़रूरत होती है, खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती।

दूसरी ओर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार को ‘कमज़ोर’ बताया और प्रधानमंत्री मोदी पर भारत की क्षेत्रीय अखंडता के लिए चीनी खतरों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।

सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा कि साल के अंत में चीन हमारी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरा है। चीन ने पहले ही पूर्वी लद्दाख में देपसांग मैदानों और गोगरा हॉट स्प्रिंग्स का अतिक्रमण किया और कब्जा कर लिया है. चीन ने अरुणाचल में एक गांव बसाया है। ‘मिस्टर 56’ ने एक शब्द भी कहने से इंकार कर दिया, कमजोर सरकार, मौन पीएम।

Image Caption

 

दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आश्चर्य व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री कब चीन की कार्यवाही का मुकाबला करने के लिए मज़बूत क़दम उठाएंगे।

वल्लभ ने पूछा कि क्या हमारी प्रतिक्रिया चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने तक सीमित होगी, जबकि भारत-चीन व्यापार 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को चीनी कदमों का कड़ा जवाब देना चाहिए और ऐसे हर कदम में कांग्रेस के समर्थन का आश्वासन दिया।

ज्ञात रहे कि चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के अनुसार चीन ने भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में 15 और स्थानों के लिए चीनी अक्षरों, तिब्बती और रोमन वर्णमाला के नामों की घोषणा की है।

चीन अरुणाचल प्रदेश के दक्षिण तिब्बत होने का दावा करता है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स