Jun १५, २०२३ १७:५० Asia/Kolkata
  • ईरान और भारत के बीच बढ़ता व्यापार, पिछले चार महीनों में हुई 6 प्रतिशत की वृद्धि

भारत के उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय ने वर्ष 2023 के पहले चार महीनों में भारत को ईरान के निर्यात में छह प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।

समचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, जारी वर्ष में जनवरी से अप्रैल तक ईरान से भारत का आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में छह फ़ीसदी बढ़ा है और इस्लामी गणराज्य ईरान का भारत को निर्यात दो सौ सत्तावन लाख डॉलर तक पहुंच गया है। इसी तरह, भारत के वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इन चार महीनों में ईरान के साथ भारतीय लेनदेन सात सौ दो मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

बता दें कि ईरान से भारत में पेट्रोलियम उत्पादों के अलावा विभिन्न प्रकार के फलों का भी आयात किया जाता है। जबकि भारत से ईरान को निर्यात होने वाले उत्पादों में चावल, चायपत्ती और फल शामिल हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स