जिसे उपर वाला ही बचाना चाहे उसे कौन मार सकता है, नवजात बच्ची क़ब्र से ज़िन्दा निकली!
पुलिस बच्ची के माता- पिता को ढूंढ़ रही है
भारत में एक क़ब्रिस्तान से नवजात बच्ची को ज़िन्दा निकाल लिया गया है। पुलिस इस घटना को लड़कियों को ज़िन्दा दफ्न करने की घटना के रूप में देख रही है।
समाचार एजेन्सी रोयटर्ज के अनुसार भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली नगर के एक पुलिस अफसर ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि एक व्यक्ति, अस्पताल में मरने वाली अपनी नवजात बच्ची को दफ्न करने के लिए क़ब्र खोद रहा था कि कई फिट की गहराई में उसका फावड़ा मिट्टी के एक बर्तन से टकरा गया।
अफ़सर ने कहा कि फावड़ा जैसे ही बर्तन से लगा उसमें से बच्ची के रोने की आवाज़ आई। पुलिस अफसर का कहना था कि बर्तन से जैसे ही बच्ची के रोने की आवाज़ आई कब्र खोदने वाले व्यक्ति ने क़ब्रिस्तान के गार्ड को बुलाया तो उसने कहा कि हमने नवजात बच्ची के माता- पिता को देखा है।
पुलिस अफसर का कहना है कि नवजात बच्ची लगभग 5 दिन की लगती है। उसने कहा कि बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत बेहतर हो रही है। उसने कहा कि पुलिस बच्ची के माता- पिता को ढूंढ़ रही है।
ज्ञात रहे कि भारत सहित दुनिया के बहुत से देशों व समाजों में लड़कियों को बोझ समझा जाता है इसलिए बहुत से लोग बच्ची पैदा होने से पहले ही उसका गर्भपात करा देते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत सहित बहुत से देशों में गर्भपात मना होने के साथ- साथ अपराध भी है। MM