ब्रिक्स संगठन ने कोरोना वायरस के बुरे आर्थिक असर से निपटने के लिए उठाया क़दम
ब्रिक्स संगठन के सदस्य देशों ने कोरोना वायरस के संकट के बुरे असर की ओर से चिंता जतायी है।
ब्रिक्स संगठन के सदस्य देश भारत, चीन, रूस, ब्राज़ील और दक्षिण अफ़्रीक़ा के विदेश मंत्रियों ने मंगलवार को वीडियो कान्फ़्रेंसिंग के ज़रिए सदस्य देशों की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के संकट के बुरे असर के बारे में बातचीत की और इससे निपटने के लिए 15 अरब डॉलर के कोष क़ायम करने का फ़ैसला लिया।
ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों ने इसी तरह कोरोना वायरस से निपटने के लिए सदस्य देशों के बीच सहयोग के तरीक़े के बारे में भी बातचीत की।
रूस के विदेश मंत्री सिर्गेई लावरोफ़ के निवेदन पर यह वर्चुअल बैठक हुयी। इस वक़्त रूस ब्रिक्स संगठन का अध्यक्ष है।
ब्रिक्स दुनिया की उभरती हुयी आर्थिक ताक़तों का संगठन है। दुनिया की आधी आबादी इन्हीं पांच देशों में हैं और दुनिया की 28 फ़ीसद आर्थिक ताक़त इन देशों के अख़्तियार में है।(MAQ/N)