कश्मीर में झड़प, कर्नल और मेजर सहित 5 जवान हताहतः वीडियो
(last modified Sun, 03 May 2020 06:46:01 GMT )
May ०३, २०२० १२:१६ Asia/Kolkata

भारत प्रशासित कश्मीर में अलगाववादी छापामारों के साथ झड़प में भारतीय सेना के 5 जवान मारे गए, जिनमें एक कर्नल और एक मेजर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यह झड़प उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के हंदवारा क्षेत्र के छंजमुला इलाक़े में हुयी, जिसमें 2 छापामार भी मारे गए।

पुलिस के डायरेक्टर जनरल दिलबाग़ सिंह ने पीटीआई को बताया कि कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुत सूद, सब इंस्पेक्टर ऑफ़ जम्मू कश्मीर पुलिस शकील क़ाज़ी, सेना के 2 फ़ौजी राजेश नाइक और दिनेश नाइक मारे गए।

रिपोर्ट के मुताबिक़, सेना के जवान, अलगाववादी छापामारों द्वारा कथित रूप से बंधक बनाए गए नागरिकों को छुड़ाने की कार्यवाही कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षा बल के ये जवान मारे गए।

ग़ौरतलब है कि भारत द्वारा 5 अगस्त को कश्मीर को हासिल विशेष अख़्तियार को ख़त्म किए जाने के बाद से कश्मीर के हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं। (MAQ/N)

 

टैग्स