भारत में एक दिन में कोरोना के फिर पंद्रह हज़ार नए मामले, लगभग 450 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मरीज़ों की संख्या सवा चार लाख से अधिक हो गई है जबकि साढ़े तेरह हज़ार से ज़्यादा लोग मर चुके हैं।
पिछले घंटों में भारत में कोरोना के 14 हज़ार 821 नए मामले सामने आए हैं जबकि 445 मरीज़ों की मौत हो गई। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इस समय कोरोना के एक लाख 74 हज़ार 387 एक्टिव केस हैं। भारत में कोविड-19 की बीमारी से अब तक 13 हज़ार 699 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 2 लाख 37 हज़ार 195 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है।
रविवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,870 नए मामले सामने आए और 186 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इस राज्य में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,075 हो गई है। भारत की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा साठ हज़ार के क़रीब पहुंच गया है और संक्रमितों के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत, अमरीका, ब्राज़ील और रूस के बाद सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर है। (HN)