कांग्रेस में मतभेद, सोनिया को फिर पत्र, परिवार मोह छोड़ने की उठी मांग
(last modified Sun, 06 Sep 2020 14:02:13 GMT )
Sep ०६, २०२० १९:३२ Asia/Kolkata
  • कांग्रेस में मतभेद, सोनिया को फिर पत्र, परिवार मोह छोड़ने की उठी मांग

कांग्रेस पार्टी में लेटर विवाद जारी है और कांग्रेस पार्टी से अनुशासनहीनता के आरोप में निकाले गये कुछ नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष को फिर पत्र लिखा है।

दो सितम्बर को पार्टी के कुछ नेताओं ने सोनिया गांधी के नाम अपने पत्र में लीखा कि उन्हें परिवार मोह से ऊपर उठकर दल के संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों को बहाल करना चाहिए।

पूर्व सांसद संतोष सिंह और पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी समेत नौ नेताओं ने अपने पत्र में लिखा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने लोकतांत्रिक मूल्यों और विचारधारा के साथ कांग्रेस और देश को बनाया है लेकिन विडम्बना यह है कि पिछले कुछ समय से पार्टी जिस तरह से चल रही है उससे पार्टी कार्यकर्ताओं में असमंजस और अवसाद की स्थिति बन गई है।

पत्र में नेताओं ने कहा कि ऐसे में जब देश लोकतांत्रिक मूल्य और सामाजिक सद्भाव के ताने-बाने के बिखराव के संकट से गुजर रहा है, कांग्रेस का जीवंत, गतिशील और मजबूत बने रहना देश के लिए आवश्यक है। पत्र में नेताओं ने कहा कि संवाद के अभाव में पार्टी हित का चिंतन करना और सुझाव देना अनुशासनहीनता नहीं होती। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स