भारतीय रक्षामंत्री का दावा, चीन के साथ समझौते में कुछ भी खोया नहीं
(last modified Thu, 11 Feb 2021 14:30:34 GMT )
Feb ११, २०२१ २०:०० Asia/Kolkata
  • भारतीय रक्षामंत्री का दावा, चीन के साथ समझौते में कुछ भी खोया नहीं

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि चीन के साथ हुए समझौते में भारत ने कुछ भी नहीं खोया है बल्कि इससे चीन भी भारत का संकल्प जान गया है।

उन्होंने पू्र्वी लद्दाख़ के मुद्दे पर गुरुवार को लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि नॉर्थ एरिया में भारत अपनी सेना को धन सिंह थापा पोस्ट पर रखेगा जबकि चीन फिंगर- 3 एरिया में अपनी सेनाओं को रखेगा। पुरानी स्थिति को जल्दी ही बहाल किया जाएगा। यही स्थिति साउथ पोस्ट पर भी रहेगी। अस्थायी रूप से पेट्रोलिंग भी स्थगित होगी।

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि पिछले सितम्बर के महीने से ही भारत और चीन, दोनों ने सैन्य और राजनयिक चैनलों के जरिए से एक दूसरे के साथ बातचीत को जारी रखा। हमारा उद्देश्य एलएसी पर शांति बहाल करने के साथ-साथ यथास्थिति बनाए रखना था।

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने एकतरफा चीनी कार्यवाही की चुनौतियों का जवाब दिया और पैंगोंग सो के दक्षिण और उत्तर, दोनों किनारों पर वीरता और साहस दिखाया।

उन्होंने कहा कि अब तक दोनों तरफ से बख्तरबंद गाड़ियां वापस जा चुकी हैं। इस बातचीत में हमने कुछ भी खोया नहीं है। अब तक की बातचीत के बाद चीन भी हमारे संकल्प से अवगत है।

राज्यसभा में सिंह ने कहा था कि भारत ने चीन को हमेशा यह कहा है कि द्विपक्षीय संबंध दोनों पक्षों के प्रयास से ही विकसित हो सकते हैं और सीमा के प्रश्न को भी बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स