भारत-चीन सीमा विवाद, चीन ने पैंगोग सो से हटाकर एलएसी पर तैनात किए सैनिक
(last modified Tue, 23 Feb 2021 06:20:25 GMT )
Feb २३, २०२१ ११:५० Asia/Kolkata
  • भारत-चीन सीमा विवाद, चीन ने पैंगोग सो से हटाकर एलएसी पर तैनात किए सैनिक

पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच दोनों देशों की सेनाओं ने पैंगोंग सो के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से पीछे हटने का फ़ैसला किया।

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि चीन ने पैंगोंग से पीछे हटे जवानों को एलएसी के पास ही तैनात कर रखा है।

सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने पीएलए जवानों को रुटोग काउंटी बेस पर भेज दिया है। रुटोग का यह बेस पैंगोंग सो इलाके से सिर्फ 100 किलोमीटर और मोल्डो से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

चीन ने पीएलए को मज़बूत करने के इरादे से हाल ही में एक हेलीपोर्ट का भी निर्माण किया है। चीन ने इसी के साथ रडार सिस्टम, सतह से हवा में मार करने वाली मिज़ाइलों की साइट्स, हेलीपोर्ट्स, टैंक ड्रिल्स इत्यादि तक का प्रबंधन किया।

पैंगोंग सो से हुए डिसइंगेजमेंट के बाद अब भारत और चीन के बीच अन्य इलाकों से डिसइंगेजमेंट पर बातचीत हो रही है। हाल ही में दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों ने 16 घंटे तक बातचीत की थी। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स