ईरान ने कंदहार में होने वाले आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना की है
(last modified Fri, 15 Oct 2021 14:59:43 GMT )
Oct १५, २०२१ २०:२९ Asia/Kolkata
  • ईरान ने कंदहार में होने वाले आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना की है

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कंदहार में होने वाले हमले की भर्त्सना करते हुए कहा है कि एक बार फिर इस्लाम और मुसलमानों के दुश्मनों के हाथ आतंकवादियों की आस्तीन से निकले हैं और अफगानिस्तान के मज़लूम लोगों को नमाज़ की हालत में शहीद कर दिया है।

विदेशमंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में इस आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना के साथ शहीद होने वाले नमाज़ियों के परिजनों के साथ सहानुभूति जताई गयी है। विदेशमंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में आया है कि हम एक बार फिर इस्लामी जगत के शत्रुओं के फूट डालने वाले षडयंत्रों से सचेत करते हैं और शिया- सुन्नी मुसलमानों के बीच एकता पर बल देते हैं और इस्लाम के नाम पर हर प्रकार की हिंसा और अतिवाद को नकारते हैं।

इसी प्रकार विदेशमंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में आया है कि इस हृदयविदारक घटना और इससे पहले पिछले शुक्रवार को कुन्दूज़ में नमाज़ियों पर होने वाले हमले ने पहले से अधिक स्पष्ट कर दिया है कि अफगानिस्तान में पहले से अधिक शिया- सुन्नी धार्मिक केन्द्रों और दूसरे प्रतिष्ठानों की रक्षा की ज़रूरत है।

विदेशमंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान को आशा है कि अफगान भाई- बहन एकता, एकजुटता, समरसता और एक दूसरे से सहयोग करके दुश्मनों के फूट डालने वाले षडयंत्रों को नाकाम बना सकते हैं।

काबुल में ईरानी दूतावास ने भी क़ंदहार में होने वाले विस्फ़ोटों की कड़ी भर्त्सना की है।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में ईरानी दूतावास ने कंदहार में होने वाले आत्मघाती विस्फोटों की कड़ी भर्त्सना की है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार काबुल में ईरानी दूतावास ने एक विज्ञप्ति जारी करके कंदहार में शियों की मस्जिद और हुसैनिया में होने वाले हमले की भर्त्सना की और मारे जाने वालों के परिजनों के साथ सहानुभूति जताई है।

ईरानी दूतावास से जारी होने वाली विज्ञप्ति में कहा गया है कि क़ुन्दूज़ में होने वाली घटना के बाद इस हमले ने हमारे दुःख में वृद्धि कर दी है। इसी प्रकार इस विज्ञप्ति में आशा जताई गयी है कि तालेबान के ज़िम्मेदार अधिकारी इस प्रकार के आतंकवादी हमलों से कड़ाई से निपटेंगे। MM

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

 

टैग्स