ईरान और भारत ने अफ़ग़ानिस्तान और क्षेत्र में शांति की स्थापना के लिए बढ़ाया क़दम, तेहरान और नई दिल्ली के हैं पुराने रिश्ते...वीडियो रिपोर्ट
(last modified Wed, 10 Nov 2021 05:14:09 GMT )
Nov १०, २०२१ १०:४४ Asia/Kolkata

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव तीसरी क्षेत्रीय सुरक्षा की बैठक में भाग लेने नई दिल्ली पहुंच गये।

अली शमख़ानी ने नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा की बैठकों के जारी रहने पर जिसका आधार ईरान ने तीन साल पहले रखा था, प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अशांति और ख़तरों से मुक़ाबले के लिए क्षेत्रीय सहयोग और लेनदेन में वृद्धि की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की सुरक्षा और राजनैतिक स्थिति के विषय पर क्षेत्रीय सुरक्षा की तीसरी बैठक के आयोजन की सराहना की और कहा कि इस बैठक में भाग लेने वाले देशों के प्रयासों से क्षेत्र में विशेषकर अफ़ग़ानिस्तान में संकट पैदा करने वाले तत्वों की समीक्षा की जाएगी और इस देश में स्थाई शांति और सुरक्षा की स्थापना के मार्गों की समीक्षा की जाएगी तथा संयुक्त उपाय तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने कहा कि यद्यपि अमरीका बीस साल तक अफ़ग़ानिस्तान पर हमले और इस देश के अतिग्रहण के बाद इस देश से निकल गया लेकिन वह संकट फैलाने की अपनी नीति को जारी रखे हुए है।

दुनिया के आठ देशों की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवों और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति से क्षेत्रीय सुरक्षा की बैठक शुरू हो गयी, अली शमख़ानी इस बैठक में भाग लेने के अतिरिक्त भारतीय अधिकारियों से भी द्विपीक्षय वार्ता करेंगे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स