अफ़ग़ानिस्तान पर ईरान ने खोले पत्ते, कैसी सरकार चाहता है तेहरान, काबुल में
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने अफ़ग़ानिस्तान में शांति की स्थापना के लिए एक राष्ट्रीय सरकार के गठन पर बल दिया है।
मेहर समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने जो अफ़गानिस्तान के विषय पर सुरक्षा कांफ़्रेंस में भाग लेने के उद्देश्य से भारत के दौरे पर हैं, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में विचार विमर्श किया गया।
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने अफ़ग़ानिस्तान में शांति की स्थापना के लिए एक राष्ट्रीय सरकार के गठन पर बल देते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में ऐसी सरकार के गठन पर बल दिया है कि जिसमें अफ़ग़ानिस्तान के सारे क़बीलों और राजनैतिक गुट मौजूद हों।
उन्होंने कहा कि ईरान, अफ़ग़ानिस्तान में शांति की स्थापना के संबंध में हर प्रकार की मदद करने और इस समस्या को हल करने के संबंध में अपने समस्त संसाधनों को प्रयोग करने के लिए तैयार है।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान पर तीसरी सुरक्षा बैठक में 8 देशों की ओर से संयुक्त रूप से जारी दिल्ली बयान में इस बात को सुनिश्चित बनाने पर बल दिया गया कि अफ़ग़ानिस्तान, कट्टरपंथ और चरमपंथ से दूर रहे और कभी भी अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का साधन न बन सके और अफ़ग़ान समाज में सारे वर्गों को समान इंसानी मदद मिल पाए। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए