आईएईए को ईरान की दो टूक, पहले कैमरों को चेक करेंगे फिर लगाने की इजाज़त होगी
इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता का कहना है कि तेहरान ने करज प्रतिष्ठान में लगे कैमरों को पहुंचने वाले नुक़सानों के तकनीकी और सुरक्षा जाएज़े की प्रक्रिया शुरु कर दी है।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बहरूज़ कमालवंदी ने कहा कि ईरान और आईएईए के बीच विषयों की सामान्य प्रक्रिया के रूप में समीक्षा की जा रही है।
बेहरूज़ कमालवंदी ने कहा कि तेहरान ने तसा करज काम्लेक्स में लगे कैमरों को बदलने को, उसमें की जाने वाली विध्वंसक कार्यवाही के अदालती और सुरक्षा जाएज़े, आईएईए की ओर से इस विध्वंसक कार्यवाही की निंदा और लगाने से पहले ईरान द्वारा नये कैमरों के तकनीकी और सुरक्षा जाएज़े पर आधारित तीन शर्तों से सशर्त कर दिया है।
बेहरूज़ कमालवंदी ने कहा कि ईरान की ओर से इन कैमरों को बदलने की स्वेच्छा से इजाज़त किसी नये समझौते के आधार पर नहीं दी गयी है और कार्यक्रम के अनुसार तेहरान रविवार से इन कैमरों की तकनीकी और सुरक्षा जाएज़े की प्रक्रिया शुरु करेगा।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता ने कहा कि आईएईए, एक टेक्नीकल संस्था है और तेहरान, इस संस्था के साथ निर्धारित समझौते की परिधि में निरंतर सहयोग कर रहा है और इस सहयोग का राजनैतिककरण नहीं किया जाना चाहिए।
बेहरूज़ कमालवंदी ने कहा कि ज़ायोनी मीडिया के मनोवैज्ञानिक युद्ध के लक्ष्य से मीडिया में ईरान और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के बीच सहयोग का राजनैतिककरण करने की पूरी कोशिश की जा रही है और खेद की बात यह है कि आईएईए में भी इस संबंध में रुझान मौजूद है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!