परमाणु वार्ता, उम्मीद है कि वाशिंग्टन ने ज़रूरी फ़ैसले किए होंगे,गेंद पश्चिम के पाले में है
इस्लामी गणतंत्र ईरान का कहना है कि गेंद पश्चिम के पाले में है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने विएना वार्ता प्रक्रिया के बारे में कहा कि ईरान को आशा है कि वाशिंग्टन में विशेषकर आवश्यक फ़ैसले लिए गये होंगे।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि प्रतिबंध का हटना और ईरान के हित, ईरान की रेड लाइन है। तस्नीम न्यूज़ के अनुसार सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि विएना में पश्चिम के सामने इम्तेहान की घड़ी है कि अगर उन्होंने अपनी अतीत की नीतियों को दोहराया तो उन्हें वैसे ही परिणाम का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश ऐसे रास्ते का चयन कर सकते हैं जिसका परिणाम अलग हो, इस समय गेंद उनके पाले में है।
दूसरी ओर विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ईरान की वार्ताकार टीम मंलगवार को विएना रवाना होगी। यह टीम आवश्यक परामर्श के लिए कई दिन से ईरान में थी। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए