प्रोपेगैंडा रिपोर्टों से ईरान भड़का, यह बहुत ही ख़तरनाक काम है, आने वाले दिनों में अफ़वाहों की होगी भरमार
(last modified Fri, 18 Feb 2022 02:40:20 GMT )
Feb १८, २०२२ ०८:१० Asia/Kolkata
  • प्रोपेगैंडा रिपोर्टों से ईरान भड़का, यह बहुत ही ख़तरनाक काम है, आने वाले दिनों में अफ़वाहों की होगी भरमार

विएना वार्ता के बारे में हेर फेर की गयी रिपोर्टों के सामने आने पर ईरान की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार की रात विएना वार्ता के बारे में तोड़ मरोड़ के पेश की गयी रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बल दिया है कि परमाणु समझौते में अमरीका की वापसी के लिए होने वाला समझौता, अफ़वाहों पर आधारित फेर बदल की गयी रिपोर्टों से बहुत ही अलग होगा।

ज्ञात रहे कि समाचार एजेन्सी रोयटर्ज़ ने पिछली रात यह दावा किया था कि विएना वार्ता में दोनों पक्षों की ओर से की गयी कार्यवाहियों पर आधारित 20 पृष्ठ के दस्तावेज़ उसे मिल गये हैं।  

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीब ज़ादे ने ट्वीट कर कहा कि ग़लत और बेबुनियाद ख़बरों को प्रकाशित करना ख़तरनाक है। उनका कहना था कि अंतिम दिन निकट होने के साथ ही ज़्यादा फेर बदल देखे जाएंगे।  उनका कहना था कि मीडिया रिपोर्टिंग की आड़ में ग़लत रिपोर्ट प्रकाशित करना ख़तरनाक काम है।  

उन्होंने कहा कि परमाणु समणौते जेसीपीओए में अमरीका की वापसी की अनुमति के लिए अंतिम समझौता, अफ़वाहों पर आधारित फेर बदल की गयी रिपोर्टों से बहुत ही अलग होगा। (AK)  

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स