यूक्रेन की जंग संवेदनशील चरण में पहुंची, ईरान ने खोले पत्ते, पश्चिम को दिया खुला संदेश, बनाया स्पेशल सेल
(last modified Fri, 25 Feb 2022 12:07:27 GMT )
Feb २५, २०२२ १७:३७ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन की जंग संवेदनशील चरण में पहुंची, ईरान ने खोले पत्ते, पश्चिम को दिया खुला संदेश, बनाया स्पेशल सेल

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकासर ने पूर्वी यूक्रेन की स्थिति और रूस- यूक्रेन के बीच जंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति नैटो की भड़काऊ स्थिति का परिणाम है किन्तु जंग किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।

इसी मध्य ईरान और रूस के राष्ट्रपतियों ने युद्ध और क्षेत्र की ताज़ा स्थिति पर विचार विमर्श किया।

ईरान सरकार के प्रवक्ता अली बहादुरी जहरोमी

 

ईरान सरकार के प्रवक्ता अली बहादुरी जहरोमी ने ट्वीट किया कि अमरीका पर विश्वास सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा सकता और जंग किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। इसी मध्य इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने टेलीफ़ोनी वार्ता करते हुए ताज़ा स्थिति पर बातचीत की।

क्रिमलन हाऊस ने अपने बयान में कहा कि इस टेलीफ़ोनी वार्ता में ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन की ओर नैटो का दायरा फैलने की वजह से ती तनाव बढ़ा है। इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि नैटो का विस्तार, विभिन्न क्षेत्रों में स्वाधीन देशों की सुरक्षा और शांति व स्थिरता के लिए गंभीर ख़तरा है।

क्रिमलन हाऊस

 

क्रिमलन हाऊस ने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति ने नैटो की भड़काऊ कार्यवाहियों के बारे में रूस की चिंता को समझा। इस टेलीफ़ोनी वार्ता में विएना वार्ता और परमाणु समझौते के बारे में भी बातचीत हुई।

उधर ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने अपने ट्वीटर संदेश में कहा कि पश्चिम को चाहिए कि वह यूक्रेन संकट से पाठ सीखे। ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में संकट होने होने की वजह से शेयर मार्केट में भारी गिरावट और ऊर्जा के मूल्यों में वृद्धि से पता चलता है कि दुनिया के आधे पूर्वी भाग में किसी भी प्रकार की अशांति और अस्थिरता से पश्चिम के हितों को भारी नुक़सान हो सकता है।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी

 

श्री अली शमख़ानी ने कहा कि यूक्रेन संकट, ऐसा पाठ हो सकता है जिससे नसीहत हासिल की जा सकती है। इसी मध्य इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने विदेशमंत्रालय में यूक्रेन की स्थिति पर नज़र रखने के लिए एक विशेष सेल बनाई है।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने राष्ट्रीय टेलीवीजन चैनल-2 पर एक विशेष कार्यक्रम में कहा कि ईरान का विदेशमंत्रालय कई सप्ताह पहले से यूक्रेन की स्थिति पर गहरी नज़र रखे हुए है और उसका अनुमान सही सिद्ध हुआ। उन्होंने कहा कि ईरान के विदेशमंत्रालय में एक सेल बनाई गयी है ताकि यूक्रेन की स्थिति का बहुत ही निकट से जाएज़ा लिया जाए।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे

 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कीएफ़ में ईरान का दूतावास, ईरानी नागरिकों को निरंतर सेवाएं दे रहा है और भविष्यवाणियों के दृष्टिगत बहुत से ईरानी, यूक्रेन से बाहर निकल चुके हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस समय यूरेशिया और कैस्पियन सी के क्षेत्र  ईरान के आसपास जो कुछ हो रहा है वह भड़काऊ, राजनैतिक, आर्थिक, सामरिक और सांस्कृतिक कार्यवाहियों का परिणाम है और इस संबंध में विशेष चेतावनियां भी जारी की गयी थीं लेकिन उनकी अनदेखी कर दी गयी।

उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान क्षेत्र की स्थिति पर गहरी नज़र रखे हुए है और उसने एलान किया है कि संघर्षरत पक्ष तुरंत वार्ता की मेज़ पर आएं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स