मिस्र में कई साल बाद सेना पर बड़ा हमला, ईरान ने की निंदा
(last modified Tue, 10 May 2022 11:30:38 GMT )
May १०, २०२२ १७:०० Asia/Kolkata
  • मिस्र में कई साल बाद सेना पर बड़ा हमला, ईरान ने की निंदा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय प्रवक्ता ने मिस्र के सीना मरुस्थल में होने वाले आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

इस्लामी गणतंत ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने सीना मरुस्थल में मिस्री सैनिकों पर हालिया आतंकी हमलों की निदां की जिसमें अनेक सैनिक मारे गये और घायल हुए।

उन्होंने आतंकवाद के श्राप से निपटने के लिए क्षेत्रीय देशों के बीच निकट सहयोग को आवश्यक क़रार दिया।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने मुस्लिम देशों में इस प्रकार की बुराई के विदेशी समर्थन से फैलने पर खेद व्यक्त किया।

ज्ञात रहे कि शनिवार को स्वेज़ नहर के पूरब में मिस्री सेना के ठिकाने पर कई साल के बाद बड़ा हमला हुआ जिसमें 1 अधिकारी सहित 11 सैनिक मारे गये और कई अन्य घायल हो गये।

आतंकवादी गुट दाइश ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स