अमरीका लचक दिखाए तो समझौता हो सकता हैः रूस
(last modified Sun, 03 Jul 2022 02:20:01 GMT )
Jul ०३, २०२२ ०७:५० Asia/Kolkata
  • अमरीका लचक  दिखाए तो समझौता हो सकता हैः रूस

रूस ने कहा है कि वार्ता में अमरीका को लचक का प्रदर्शन करना चाहिए।

विएना में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में रूस के स्थाई राजदूत मीख़ाइल औलियानोफ़ ने ईरान के वरिष्ठ परमाणुवार्ताकार अली बाक़िरी कनी से होने वाली मुलाक़ात के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि अभी भी ईरान के परमाणु समझौते की बहाली की संभावना है और इसके लिए अमरीका को और भी लचक दिखानी होगी।

उन्होंने कहा कि यह पेशेवराना बातचीत परमाणु वार्ता की वर्तमान स्थिति और विएना वार्ता के भविष्य के बारे में थी किन्तु अमरीका को परमाणु वार्ता में और भी लचक का प्रदर्शन करना होगा।

ज्ञात रहे कि प्रतिबंधों की समाप्ति के बारे में वार्ता मंगलवार को क़तर की राजधानी दोहा में ईरान के वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार अली बाक़िरी कनी और यूरोपीय संघ की विदेश नीति के उपप्रभारी एनरिका मोरा की उपस्थिति में आयोजित हुई। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स