Dec ११, २०२२ ०९:१९ Asia/Kolkata
  • ईरान में वरिष्ठ सुन्नी धर्मगुरु की शहादत, राष्ट्रपति रईसी का शोक संदेश और अपराधियों को तत्काल पकड़कर दंडित किए जाने पर ताकीद

इस्लामी गणराज्य ईरान में वरिष्ठ सुन्नी धर्मगुरु अब्दुल वाहिद रीगी  को आतंकियों ने अग़वा करने के बाद क़त्ल कर दिया।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने इस निर्मम हत्या पर एक शोक संदेश जारी करके वरिष्ठ धर्मगुरु के परिवार और सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के ख़ाश नगर की जनता को सांत्वना दी और सुरक्षा एजेंसियों से कहा कि हत्यारों को तत्काल गिरफ़ार करके न्याय के कटहरे में खड़ा किया जाए।

राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि मौलवी अब्दुल वाहिद रीगी इस्लामी एकता की हिफ़ाज़त करने वाली हस्तियों में थे वो इस्लामी क्रांति और इस्लामी शासन व्यवस्था के बड़े वफ़ादार थे और अपनी ज़िंदगी के आख़िरी क्षण तक उन्होंने देश की सेवा की।

मौलवी अब्दुल वाहिद रीगी को गत गुरुवार को इमाम हुसैन मस्जिद से अग़वा कर लिया गया और शुक्रवार को उनका शव शहर के बाहर एक सुनसान जगह पर मिला। मौलवी अब्दुल वाहिद को तीन गोलियां मारी गई थीं। शनिवार को मौलवी अब्दुल वाहिद का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें ख़ाश शहर की जनता ने भारी संख्या में हिस्सा लिया और लोकप्रिय धर्मगुरु को भावभीनी विदाई दी।

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स