शमख़ानी यूएई में, ईरान की विदेश नीति को बताया अटल
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव का कहना है कि फ़ार्स की खाड़ी में दुश्मनी के बजाए अब सहयोग और एकजुटता को जगह मिलनी चाहिए।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव और सुप्रीम लीडर के प्रतिनिधि अली शमख़ानी संयुक्त अरब इमारात के दौरे पर हैं। उन्होंने संयुक्त अरब इमारात के अपने समकक्ष शैख़ तहनून बिन ज़ायद आले नहयान से मुलाक़ात में अपने पड़ोसियों के साथ व्यापक, निरंतर और रचनात्मक सहयोग के बारे में ईरान की अपरिवर्तनीय विदेशी नीति पर बल दिया और कहा कि मौजूदा चुनौतियों पर काबू पाने के लिए, जिनका जारी रहना क्षेत्र के किसी भी देश के हित में नहीं है, सहयोग और एकता को शत्रुता का स्थान लेना चाहिए।
उन्होंने फ़ार्स की खाड़ी के रणनैतिक देशों के बीच मतभेदों और अविश्वास के अस्तित्व को क्षेत्र के आर्थिक विकास लिए एक गंभीर बाधा और क्षेत्र के बाहर के दुश्मनों की एक इच्छा क़रार दिया।
अली शमख़ानी ने विदेशियों को ग़ैर-रचनात्मक भूमिका निभाने से रोकते हुए राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग के विस्तार के लिए बात के ज़रिए क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा, शांति और कल्याण को बढ़ाने के प्रयास किए जाने पर बल दिया।
ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने क्षेत्र के सभी देशों को एक ही बड़े परिवार का सदस्य बताते हुए कहा कि पारिवारिक विवादों को बातचीत, सद्भावना और सहिष्णुता से हल किया जाना चाहिए ताकि सभी सामूहिक भागीदारी के आधार पर एक प्रक्रिया की ओर बढ़ सकें।
इस मुलाक़ात में शैख तहनून बिन जायद ने भी एडमिरल शमखानी की संयुक्त अरब अमीरात की बहुत महत्वपूर्ण यात्रा पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि महान और शक्तिशाली देश ईरान के साथ सहयोग और दोस्ती, संयुक्त अरब अमीरात के लिए बहुत महत्वपूर्ण और मूल्यवान है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए