ईरान की सक्रिय कूटनीति, शमख़ानी यूएई के दौरे पर, अधिकारियों से अहम मुलाक़ातें
ईरान की सर्वोच्च सुरक्षा परिषद के सचिव और सुप्रीम लीडर के प्रतिनिधि ने संयुक्त अरब इमारात की अपनी यात्रा के दौरान इस देश के उच्चाधिकारियों से द्विपक्षीय मुद्दों तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परिवर्तनों पर विचार विमर्श किया।
अली शमख़ानी ने गुरुवार को अबूधाबी पहुंचने के बाद यूएईए के प्रमुख मुहम्मद बिन ज़ायद बिन सुलतान आले नहयान से मुलाक़ात में दोनों देशों के प्राचीन एतिहासिक संबंधों और दोनों देशों के बीच पायी जाने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक समानताओं की ओर इशारा किया और समस्त क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंधों में विस्तार पर बल दिया।
उन्होंने क्षेत्र में संकट के कारणों का उल्लेख किया जो क्षेत्र के बाहर के देशों के इशारों पर अंजाम पा रहे हैं और फ़ार्स की खाड़ी की सुरक्षा और स्थिरता को ख़तरे में डाल रहे हैं, कहा कि सामूहिक सुरक्षा की प्राप्ति स्थानीय क्षमताओं पर भरोसा करते हुए हासिल की जा सकती है जो बहुत से वर्तमान संकटों को ख़त्म कर सकती है।
इस मुलाक़ात में संयुक्त अरब इमारात के प्रमुख शैख़ मुहम्मद बिन ज़ायद ने अली शमख़ानी की यूएई की यात्रा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तेहरान और रियाज़ के बीच हालिया समझौते पर बधाई दी जो क्षेत्रीय देशों को निकट लाने में निर्णायक भूमिका अदा करेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ईरान और यूएईए के संबंधों में नया अध्याय खुलेगा।
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने गुरुवार की शाम दुबई नरेश, प्रधानमंत्री और उप प्रमुख शैख़ मुहम्मद बिन राशिद आले मकतूम से भी मुलाक़ात की।
ज़ाबील महल में होने वाली इस मुलाक़ात में अली शमख़ानी ने अतीत में द्विपक्षीय सहयोग के मार्ग में रुकावटों को दूर करने के होने वाले समझौते पर तेज़ी से काम किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि ईरान पूरी गंभीरता के साथ पड़ोसी देशों के साथ सार्थक और निरंतर सहयोग मज़बूत किए जाने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता की आवश्यकता की ओर इशारा करते हुए क्षेत्रीय देशों के बीच पाए जाने वाले अविश्वास को, इस लक्ष्य के प्राप्ति में रुकावट और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के विस्तार के लिए नुक़सानदेह क़रार दिया और कहा कि समस्त क्षेत्रों में हम सहयोग और आपसी लेनदेन के विस्तार के इच्छुक हैं।
इस मुलाक़ात में शैख़ मुहम्मद बिन राशिद आले मकतूम ने ईरान और सऊदी अरब के बीच होने वाले समझौते पर बधाई दी और कहा कि उनका देश इस समझौते के क्रियान्वयन के लिए अपनी सारी कोशिशें अंजाम देगा। दुबई नरेश ने अली शमख़ानी की संयुक्त अरब इमारात की यात्रा को बहुत ही महत्वपूर्ण क़रार दिय और कहा कि ईरान के साथ द्विपक्षीय और रणनैतिक संबंधों का विस्तार हमेशा से संयुक्त अरब इमारात के लिए महत्वपूर्ण रहा है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए