चीन और यूएई के दौरे के बाद शमख़ानी इराक़ का अहम दौरा करेंगे
(last modified Sat, 18 Mar 2023 12:42:50 GMT )
Mar १८, २०२३ १८:१२ Asia/Kolkata
  • चीन और यूएई के दौरे के बाद शमख़ानी इराक़ का अहम दौरा करेंगे

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव एडमिरल अली शमख़ानी चीन और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने के बाद अब इराक़ का दौरा करेंगे।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव एडमिरल अली शमख़ानी का शीघ्र ही इराक़ का दौरा हो सकता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि एडमिरल अली शमख़ानी की यह यात्रा चीन और संयुक्त अरब अमीरात की यात्राओं के बाद तीसरी महत्वपूर्ण यात्रा है।

रिपोर्ट के मुताबिक़, अपनी इराक़ यात्रा के दौरान अली शमख़ानी दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार को 10 अरब डॉलर तक पहुंचाने और इसे  इस स्तर तक पहुंचाने के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के मार्गों के बारे में इराकी अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इराक ईरान का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। शामखानी की चीन यात्रा के बाद, ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंधों को बहाल करने के लिए एक समझौता हुआ, जिसमें इराक, ओमान और चीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एडमिरल अली शामखानी ने भी पिछले कुछ दिनों में संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया था, जिसे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना गया था।

ज्ञात रहे कि इराक़, ईरान का दूसरा बड़ा व्यापारिक सहयोगी है। श्री शमख़ानी के चीन के दौरे के बाद ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंधों की बहाली के समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे जिसमें इराक़, ओमान और चीन की अहम भूमिका थी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स