जनरल सुलेमानी के मज़ार पर आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी दाइश ने स्वीकार कर ली
(last modified Fri, 05 Jan 2024 03:03:45 GMT )
Jan ०५, २०२४ ०८:३३ Asia/Kolkata
  • जनरल सुलेमानी के मज़ार पर आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी दाइश ने स्वीकार कर ली

दुनिया के सबसे ख़ूंख़ार आतंकवादी गुटों में से एक दाइश ने दक्षिणी ईरान के किरमान में आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है।

बुधवार की शाम आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के पूर्व चीफ़ कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी की शहादत की बर्सी के मौक़े पर किरमान में भीषण आत्मघाती हमला हुआ था।

इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए 4 जनवरी को दाइश ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में लिखा हैः कल हमारे दो भाईयों उमर अल-मुवाहिद और सैफ़ुल्लाह मुजाहिद ने किरमान स्थित क़ासिम सुलेमानी के मज़ार पर शियों की एक बड़ी सामूहिक सभा में आत्मघाती हमला किया, जिसमें 300 से ज़्यादा अनेकेश्वरवादी शिया मारे गए या ज़ख़्मी हुए।

तसनीम न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, दाइश एक तकफ़ीरी आतंकवादी गुट है, जिसे अमरीका ने जन्म दिया है और इस्राईल उसे पाल-पोस रहा है, जो अपने अलावा सभी मुसलमानों को वह शिया हों या सुन्नी, अनेकेश्वरवादी और काफ़िर कहता है। msm

टैग्स