ईरान और पाकिस्तान के राजदूतों ने एक बार फिर अपने पद ग्रहण कर लिए हैं
(last modified Sat, 27 Jan 2024 06:50:19 GMT )
Jan २७, २०२४ १२:२० Asia/Kolkata
  • ईरान और पाकिस्तान के राजदूतों ने एक बार फिर अपने पद ग्रहण कर लिए हैं

ईरान के विदेश मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि ईरान और पाकिस्तान के राजदूतों ने एक बार फिर अपनी ज़िम्मेदारियां संभाल ली हैं।

ईरानी विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशियाई विभाग के निदेशक रसूल मूसवी ने शुक्रवार को बताया कि तेहरान में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद मुदस्सिर टीपू और इस्लामाबाद में ईरान के राजदूत रज़ा अमीरी मुक़द्दम ने एक बार फिर अपने पद ग्रहण कर लिए हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोग और अधिकारी, उच्च स्तर पर द्विपक्षीय संबंधों की बहाली से काफ़ी ख़ुश हैं।

मूसवी का कहना था कि दोनों मित्र और पड़ोसी देशों के रिश्तों को मज़बूत बनाने के लिए दोनों ही देशों के अधिकारियों के कांधों पर भारी ज़िम्मेदारी है।

ग़ौरतलब है कि सोमवार को एक टेलीफ़ोन कॉल के बाद, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और उनके पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जीलानी ने एक संयुक्त बयान जारी किया था।

अपने पाकिस्तानी समकक्ष के निमंत्रण पर ईरानी विदेश मंत्री 29 जनवरी को इस्लामाबाद का दौरा करेंगे। msm

टैग्स