अमरीका में अगर ईरान का आमना सामना करने की शक्ति होती तो कभी वार्ता की बात नहीं करता
(last modified Tue, 15 Nov 2016 07:30:27 GMT )
Nov १५, २०१६ १३:०० Asia/Kolkata
  • अमरीका में अगर ईरान का आमना सामना करने की शक्ति होती तो कभी वार्ता की बात नहीं करता

ईरान की हित संरक्षक परिषद के सामरिक अनुसंधान केंद्र के प्रमुख अली अकबर विलायती ने कहा है कि साम्राज्यवाद और अमरीका के ख़िलाफ़ प्रतिरोध जारी रहेगा।

तसनीम न्यूज़ एजेंसी के साथ बातचीत में अली अकबर विलायती ने कहा, ईरान साम्राज्यवाद और अमरीका के ख़िलाफ़ प्रतिरोध को अपनी मूल पहचान और नीति मानता है।

ईरान की हित संरक्षक परिषद के सामरिक अनुसंधान केंद्र के प्रमुख का कहना था कि अगर अमरीकियों को यह लगता कि उनमें ईरान से आमने सामने टकराने की शक्ति है, तो निश्चित रूप से वे ईरान के साथ वार्ता के लिए एक शब्द भी ज़बान पर नहीं लाते। msm

टैग्स