सैन्य केन्द्रों के निरीक्षण की अनुमति किसी को नहींः ईरान
Aug २९, २०१७ १७:२४ Asia/Kolkata
अली अकबर विलायती ने कहा है कि अमरीकी, किसी भी बहाने से ईरान के सैन्य केन्द्रों का निरीक्षण नहीं कर सकते।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार ने कहा है कि अमरीकी, जेसीपीओए या किसी अन्य बहाने की आड़ में ईरान के स्ट्रैटेजिक केन्द्रों का निरीक्षण नहीं कर सकते।
अली अकबर विलायती ने कहा है कि न तो अमरीकियों को और न ही किसी अन्य को ईरान के सैन्य केन्द्रों का परीक्षण करने की अनुमति नहीं होगी।
संयुक्त राष्ट्रसंघ में अमरीकी प्रतिनिधि निकी हेली ने 23 अगस्त को आईएईए के महासचिव यूकियो अमानो से भेंट की थी। इस भेंट में निकीहेली ने कहा था कि ईरान के सैन्य केन्द्रों का निरीक्षण किया जाना चाहिए।