क्षेत्र की वर्तमान स्थिति को पहले जैसी स्थिति में बदलने नहीं देंगेः ईरान
(last modified Sat, 04 Nov 2017 09:47:55 GMT )
Nov ०४, २०१७ १५:१७ Asia/Kolkata
  • क्षेत्र की वर्तमान स्थिति को पहले जैसी स्थिति में बदलने नहीं देंगेः ईरान

अली अकबर वेलायती ने कहा है कि ईरान, क्षेत्र की वर्तमान स्थिति को पहले जैसी स्थिति में बदलने नहीं देगा।

वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने इराक़, सीरिया और लेबनान में प्रतिरोधी मोर्चे को मिलने वाली सफलताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बात की अनुमति नहीं दी जाएगी की क्षेत्र की स्थिति पहले जैसी हो।  उन्होंने कहा कि ईरान, कूटनीति के माध्यम से इस स्थिति को बनाए रखने के प्रयास करता रहेगा।

अली अकबर वेलायती ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से इस बात के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं कि मध्यपूर्व को अशांत करके क्षेत्रीय देशों को टुकड़ों में बांट दिया जाए।  उन्होंने कहा कि इराक़, सीरिया और लेबनान में प्रतिरोधी धड़ों को मिलने वाली सफलताओं से पता चलता है कि क्षेत्र के बारे में अमरीका और ज़ायोनियों के षडयंत्र, बुरी तरह से विफल हो गए।  अली अकबर वेलायती ने प्रतरोध के मोर्चे पर पड़ने वाले अमरीकी दबाव का उल्लेख करते हुए कहा कि यह दबाव, क्षेत्र में वाशिग्टन की नीतियों की विफलता को दर्शाता है।  उन्होंने कहा कि अमरीका को यह बात समझ लेनी चाहिए कि इस प्रकार के दबाव से प्रतिरोध के मोर्चे को समाप्त नहीं किया जा सकता।   

टैग्स