क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता में ईरान की सार्थक भूमिका
(last modified Tue, 05 Feb 2019 11:10:29 GMT )
Feb ०५, २०१९ १६:४० Asia/Kolkata
  • क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता में ईरान की सार्थक भूमिका

ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि आज ईरान पश्चिमी एशिया के क्षेत्र में सुरक्षा व स्थिरता की स्थापना में अत्यंत प्रभावी भूमिका निभा रहा है।

डाॅक्टर अली लारीजानी ने मंगलवार को संसद की खुली कार्यवाही के आरंभ में कहा कि ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ साम्राज्यवादी, ज़ायोनी, युद्ध और आतंकवाद की नीति के बावजूद इस्लामी गणतंत्र ईरान ने पूरे गौरव के साथ चालीस साल का समय गुज़ारा है और आज क्षेत्र में उसकी भूमिका अत्यंत प्रभावी है। उन्होंने कहा कि इस्लामी क्रांति अपनी विदेश नीति में सुरक्षा, राष्ट्रीय हितों व स्वाधीनता की रक्षा और कमज़ोरों के समर्थन व इस्लामी देशों से सहयोग को अपना आधार मानती है।

 

संसद सभापति अली लारीजानी ने इसी तरह ईरान की इस्लामी व्यवस्था के ख़िलाफ़ दुश्मनों के षड्यंत्रों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने दुश्मनों के समक्ष प्रतिरोध करके उन्हें एेसा पाठ सिखाया है कि वे कभी भी ईरान के ख़िलाफ़ अतिक्रमण का दुस्साहस नहीं करेंगे। उन्होंने अमरीका के प्रतिबंधों के मुक़ाबले में ईरान की सफलता का कारण राष्ट्रीय एकता और इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता की युक्तियों के आधार पर चेतनापूर्ण प्रतिरोध बताया। (HN)

टैग्स