काबुल में नौरोज़ के जश्न पर हुआ आतंकी हमला, ईरान ने की भर्त्सना
(last modified Fri, 22 Mar 2019 14:10:18 GMT )
Mar २२, २०१९ १९:४० Asia/Kolkata
  • काबुल में नौरोज़ के जश्न पर हुआ आतंकी हमला, ईरान ने की भर्त्सना

ईरान ने काबुल में नौरोज़ के जश्न पर हुए हमले की भर्त्सना की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने काबुल में हुयी इस घटना की निंदा की और अफ़ग़ान सरकार व राष्ट्र के प्रति हमदर्दी जतायी।

बहराम क़ासेमी ने नौरोज़ को क्षेत्र के विभिन्न देशों की जातियों व गुटों के बीच एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि दाइश क्षेत्रीय देशों में फूट डालने के अपने लक्ष्य में सफल नहीं होगा।

21 मार्च 2019 को काबुल में घटना स्थल के पास से गुज़रता हुआ एक पुलिस कर्मी (एपी के सौजन्य से)

 

ग़ौरतलब है कि गुरुवार की सुबह काबुल शहर के कार्ते सख़ी दर्शन स्थल सहित कई इलाक़ों में नौरोज़ के जश्न पर रॉकेट से हमले हुए और कुछ जगहों पर आतंकवादी धमाके हुए जिनमें कम से कम 6 लोग हताहत और 32 अन्य घायल हुए। इन हमलों की दाइश ने ज़िम्मेदारी ली है। (MAQ/N)

 

टैग्स