अमरीका, कूटनयिक मंच पर पराजय से चिंतित हैः ज़रीफ़
(last modified Sat, 10 Aug 2019 18:13:57 GMT )
Aug १०, २०१९ २३:४३ Asia/Kolkata
  • अमरीका, कूटनयिक मंच पर पराजय से चिंतित हैः ज़रीफ़

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री का कहना है कि अमरीका, कूटनयिक मंच पर पराजय से चिंतित है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शनिवार को इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के कुछ सांसदों से मुलाक़ात में कहा कि अमरीकी दबाव का कारण ईरान की शक्ति है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ईरान सफल रहा है।

इस मुलाक़ात में सांसदों ने विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ पर अमरीकी प्रतिबंधों की निंदा की। 

अमरीकी वित्तमंत्रालय ने जो ईरानी जनता के विरुद्ध वाइट हाऊस के ट्रेड वाॅर रूम में बदल चुका है, पहली अगस्त को विदेशमंत्री को ब्लैक लिस्ट कर दिया था।

इससे पहले ईरान के समाचार पत्रों के संपादकों और प्रबंधकों ने विदेशमंत्रालय के दौरे के दौरान विदेशमंत्री के प्रयासों की सराहना करते उनके विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंधों की निंदा की थी और विदेशमंत्री के समर्थन का एलान किया था। (AK)

टैग्स