ईरानी संसद का बड़ा बयान, अमरीका, यूरोप का अपमान कर रहा है
(last modified Mon, 20 Jan 2020 11:05:07 GMT )
Jan २०, २०२० १६:३५ Asia/Kolkata
  • ईरानी संसद का बड़ा बयान, अमरीका, यूरोप का अपमान कर रहा है

ईरान के सांसदों ने न्यूक्लियर डिस्प्यूट मैकेनिज़्म को सक्रिय बनाने के यूरोपीय देशों के फ़ैसले को अमरीका की आतंकवादी सरकार के अपमानजनक अनुसरण का परिणाम क़रार दिया है।

जर्मनी, फ़्रांस और ब्रिटेन पर आधारित यूरोपीय ट्राइका ने 14 जनवरी को ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते के डिस्प्यूट मैकेनिज़्म को सक्रिय बनाने की घोषणा की थी।

सांसदों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यूरोपीय ट्राइका की इस कार्यवाही से ज़ाहिर होता है कि यह देश अपमानजनक सीमा तक अमरीका का अनुसरण कर रहे हैं। 

बयान के अनुसार यूरोपीय देशों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि ईरान की सरकार आईएईए के साथ सहयोग के हवाले से ठोस और क्रांतिकारी फ़ैसला करने में तनिक भी शंका से काम नहीं लेगी। 

ईरानी सांसदों ने तेहरान में होने वाले ग़ैर क़ानूनी प्रदर्शन में ब्रिटिश राजदूत की भागीदारी को बहुत ही घटिया कार्यवाही और कूटनयिक संस्कार के विरुद्ध क़रार देते हुए विदेशमंत्रालय से ब्रिटेन के साथ संबंधों के स्तर में कमी की भी सिफ़ारिश की है। (AK)

टैग्स