अब से कुछ देर बाद ईरान में संसद और विशेषज्ञ परिषद के चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा।
ईरान में ग्यारहवीं संसद और पांचवीं विशेषज्ञ परिषद के लिए शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।
संसदीय चुनाव के अंतर्गत 290 सांसदों के चुनाव के लिए 208 चुनावी क्षेत्रों में मतदान होगा। ईरान के चुनाव आयुक्त जमाल उर्फ़ ने बताया है कि 208 चुनावी क्षेत्रों में लगभग 55 हज़ार मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां सात हज़ार 157 प्रत्याशियों के बीच मुक़ाबला होगा। उन्होंने इसी तरह बताया कि इस चुनाव में पांच करोड़ 79 लाख 18 हज़ार 159 लोगों को मताधिकार हासिल है।
ईरान के चुनाव आयुक्त ने बताया कि संसदीय चुनाव के पहले चरणों में औसत मतदान 60 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार के पौने छः करोड़ से अधिक मतदाताओं में लगभग 30 लाख लोग पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे। ईरान में मतदान के लिए कम से कम आयु 18 साल है। (HN)