अमरीकी प्रतिबंधों से कोरोना की रोकथाम में समस्याएं पैदा हो रही हैंः ईरान
ईरान में अंतरसंसदीय संघ के संसदीय गुट के महासचिव मुहम्मद जवाद जमाली ने अंतरसंसदीय संघ के महासचिव से कहा कि ईरान के विरुद्ध अमरीका की ओर से चिकित्सकीय उपकरणों और दवाओं पर लगे प्रतिबंधों को शीघ्र समाप्त कराने का प्रयास करें ताकि कोरोना वायरस का तेज़ी से मुक़ाबला किया जा सके।
उन्होंने अंतरसंसदीय संघ के महासचिव मार्टिन चांगगांग के नाम एक संदेश में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के फैल जाने की ओर संकेत करते हुए कहा कि यदि इस मामले पर गंभीरता से काम न किया गया तो पूरी मानवता के लिए अपरिहार्य नुक़सान और ख़तरनाक परिणाम सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से उन समाजों को इससे सबसे अधिक नुक़सान पहुंचेगा जो कोरोना वायरस का शिकार हैं। ईरान के अंतरसंसदीय संघ के महासचिव ने कहा कि ईरान के विरुद्ध अमरीका की ओर से दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर प्रतिबंधों की वजह से इस बीमारी पर नियंत्रण पाने में ईरान को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अमरीका के इस अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों ने कोरोना वायरस को नियंत्रण करने के संबंध में पूरे क्षेत्र के प्रयासों को समस्याओं से दोचार कर दिया है। (AK)