ईरान में मुश्किल खड़ी करने की दुश्मनों की चालें विफल रहींः रूहानी
डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि जनता के समर्थन से दुश्मनों की चालें विफल होती रही हैं।
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि ईरान की जनता ने शत्रुओं के हर प्रकार के दबाव का मुक़ाबला किया। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि ईरानी की शासन व्यवस्था को क्षति पहुंचाने और देश में अशांति उत्पन्न करने जैसी चालों में दुश्मनों को कामयाबी नहीं मिली। बुधवार को ईरान की ग्यारहवीं संसद के उद्घाटन समारोह के अवसर पर हसन रूहानी ने कहा कि विश्व में संसद, लोकतंत्र की प्रतीक होती हैं। उन्होंने कहा कि ईरान की संसद पूरी दुनिया में इस्लामी लोकतंत्र का प्रतीक है।
राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य, सैन्य, कृषि और वैज्ञानिक क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्र और देश के अधिकारियों ने मिलकर कोरोना वायरस और अमरीका के आर्थिक आतंकवाद का मुक़ाबला किया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में हमने बहुत सी उपलब्धियां अर्जित कीं।