Nov १३, २०२१ १२:१३ Asia/Kolkata
  • इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के भीतर बड़ा भूचाल, तीन बड़े अधिकारियों ने दिया इस्तीफ़ा

इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के तीन बड़े अधिकारियों ने अचानक अपने इस्तीफ़े का एलान कर दिया। इस्तीफ़ो का एलान तब किया गया है जब नए प्रमुख ने जासूस एजेंसी के बीच ढांचागत बदलाव शुरू कर दिया।

इस्राईली मीडिया ने रिपोर्ट दी कि तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मोसाद के नए चीफ़ डेविड बारनी के पदभार संभालने के कुछ महीनों के बाद इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है।

त्यागपत्र देने वालों में एक टेक्नालोजी विभाग के प्रमुख हैं, दूसरे एंटी टेररिज़्म विभाग के प्रमुख और तीसरे विदेशी एजेंटों से जुड़े युनिट के प्रमुख हैं।

मीडिया का कहना है कि चौथे बड़े अधिकारी का भी इस्तीफ़ा कभी भी सामने आ सकता है। चौथा नाम कौन सा हो सकता है इस बारे में अटकलें जारी हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार अधिकतर संभावना यह है कि मोसाद में स्ट्रैटेजिक जंग के अधिकारी अपने पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं।

डेविड बार्नी ने जब मोसाद प्रमुख का पदभार संभाला था तो उस समय भी यह अटकलें थीं कि इस्राईली जासूसी संस्था के भीतर बदलाव हो सकते हैं लेकिन इस बारे में अधिक ब्योरा नहीं था कि यह बदलाव किस तरह का होगा।

इस्राईल ने वर्षों तक अपनी यह छवि बनाए रखी थी कि पूरे पश्चिमी एशिया के इलाक़े में उसकी सेना और इंटेलीजेन्स का कोई मुक़ाबला नहीं है लेकिन देखने में आ रहा है कि इस्राईल को बार बार शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है।

गत मई महीने में होने वाले युद्ध में भी इस्राईल की कमज़ोरी साफ़ ज़ाहिर हुई।

बहुत से टीकाकार मानते हैं कि इलाक़े के स्तर पर हालात का जो रुख़ है उसे देखते हुए इस्राईल को अपना ग़ैर क़ानून वजूद ख़तरे में नज़र आ रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स